बाईक पर ओयो- गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर एक्सप्रेस वे पर दौडाई बाइक

बाईक पर ओयो- गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर एक्सप्रेस वे पर दौडाई बाइक

गौतम बुद्ध नगर। बाइक को खुले आम ओयो बनाते हुए युवक ने गर्लफ्रेंड को गोद में बैठा कर एक्सप्रेस वे पर बाइक दौडाई। REEL के लिए एक्सप्रेस वे पर सरेआम दिखाई गई इस बेशर्मी को लेकर जब पुलिस में 53000 रुपए का चालान काटा तो माथा पीटते हुए प्रेमी प्रेमिका बोले इतने में तो थाईलैंड घूम आते।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवक युवती का बेशर्मी भरा वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे नोएडा में एक्सप्रेस वे का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में चलती बाइक पर कपल रोमांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। ओयो बनाकर बाइक चला रहे युवक की गोद में उसकी गर्लफ्रेंड बाइक पर सामने की तरफ से उसके गले में बेशर्मी की हदें पार करते हुए हाथ डालकर बैठी हुई है।


एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले लोगों ने युवक युवती के इस बेशर्मी भरे कारनामे को वीडियो के रूप में अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया और छानबीन कर बाइक की पहचान करते हुए उसका 53500 रुपए का चालान काट दिया।

वायरल हो रहे वीडियो में युवक युवती की करतूत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वायरल हो रहे वीडियो में युवक बिना हेलमेट पहने बाइक को तेजी के साथ एक्सप्रेस वे पर दौड़ा रहा है।

बाइक में युवक के आगे सामने की तरफ से पिछवाड़ा फेर कर उसकी गर्लफ्रेंड बैठी हुई है जो युवक को कसकर अपने गले लगाए हुए हैं।

गर्लफ्रेंड अपने पैर बाइक के पीछे सीट पर इस प्रकार रखे हुए हैं जैसे वह कामवासना की मुद्रा में हो।

Next Story
epmty
epmty
Top