CM को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट- अब लंगड़ाता दिखाई दिया आरोपी

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले कुरबान को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया तो वह लंगड़ा कर चलता दिखाई दिया। पोस्ट के लिए पुलिस के हाथों में पहुंचते ही आरोपी ने माफी मांगी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने गांव कुल्हेडी के रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल यात्रा पर रवाना किया है।
बताया जा रहा है कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हेडी के रहने वाले कुरबान उर्फ अल्तमस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसे वायरल किया था।
इस संबंध में हिंदू संगठन के नेताओं ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयकिशोर, कांस्टेबल तेजेंद्र धामा और अरुण कुमार की टीम ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी कुरबान उर्फ अल्तमस मलिक पुत्र फरमान को गांव कुलहेडी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुरबान के कब्जे से उस मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिससे सीएम की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी कर पोस्ट की गई थी।
प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार किए गए कुरबान ने तस्वीर वायरल करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने लिखा पढी कर आरोपी को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।
लंगड़ाते हुए जेल यात्रा पर रवाना हुए कुरबान की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।