मोबाइल ने किया दारू का नशा ढीला-इस हाई स्क्रीन टाइम से घट रही डिमांड

मोबाइल ने किया दारू का नशा ढीला-इस हाई स्क्रीन टाइम से घट रही डिमांड

नई दिल्ली। मोबाइल फोन ने दारु के नशे को ढीला करते हुए उसकी बिक्री को जोर का झटका दिया है। काफी पुरानी शराब की लत अब लोगों के भीतर से धीरे-धीरे घटने लगी है।

विशेषज्ञों के मुताबिक दुनिया भर में काफी पुरानी शराब की लत को मोबाइल फोन ने जोर का झटका देते हुए लोगों के सिर चढ़े इसके नशे को ढीला कर दिया है। दुनिया भर में हाई स्क्रीन टाइम बढ़ने की वजह से दुनिया भर में दारू की डिमांड धीरे-धीरे घटने लगी है। विशेषज्ञ दारू की डिमांड घटना के लिए जेन जी को जिम्मेदार मानते हैं।

जेन जी, यानी वह लोग जिनका जन्म वर्ष 1997 से लेकर वर्ष 2012 के बीच हुआ है वह घंटों मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्यस्त रहते हैं, जिससे उन्हें दारु पीने की बाबत सोचने का समय भी नहीं मिलता है। हाई स्क्रीन टाइम का दुनिया भर में शराब की खपत पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। जेन जी का दारू की बिक्री घटने में क्या रोल है और रिसर्च क्या कहती है? इस बाबत विशेषज्ञों ने विधिवत रूप से आंकड़े भी जारी किए हैं ।

Next Story
epmty
epmty
Top