जैद को अखरी एयर स्ट्राइक- लिख डाला पाक जिंदाबाद- औरों का भी....

जैद को अखरी एयर स्ट्राइक- लिख डाला पाक जिंदाबाद- औरों का भी....

मेरठ। जम्मू कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक जैद को पसंद नहीं आई, जिसके चलते उसने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखते हुए देश विरोधी पोस्ट कर दिए, जिसको अन्य का भी समर्थन मिला। हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पाकिस्तान प्रेमी जैद को गिरफ्तार कर लिया है।


महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रभात नगर के रहने वाले पार्षद संजय सिंह सैनी बताया है कि बुधवार को जिस समय मॉक ड्रिल की जा रही थी, उसी समय महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में मयूर सैलून में काम करने वाले मोहम्मद जैद ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान सही है आदि कमेंट करने शुरू कर दिए।

देश विरोधी जैद को अन्य लोगों का भी भरपूर समर्थन मिला और उन्होंने भी जैद की पोस्ट पर आते हुए पाकिस्तान के पक्ष में धड़ाधड़ कमेंट करने शुरू कर दिए।

पाकिस्तान प्रेमी मोहम्मद जैद ने सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा पाकिस्तानी यूटयूबर्स के अकाउंट के पोस्ट पर भी लगातार भारत विरोधी कमेंट किये।

इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके चलते सक्रिय हुई पुलिस ने मोहम्मद जैद को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जैद नामक युवक को अरेस्ट किया गया है। इंदिरा चौक कोतवाली के रहने वाले युवक के खिलाफ सिविल लाइन आने में देशद्रोह सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर को देश भर के लोगों का भरपूर समर्थन मिला है, विश्व समुदाय भी भारत के साथ इस दौरान खड़ा हुआ दिखाई दिया है। लेकिन देश के भीतर ऐसे अनेक लोग हैं जिन्हें पाकिस्तान से बेहद प्रेम है।

Next Story
epmty
epmty
Top