पाक जासूस निकली ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जड़ा ताला

पाक जासूस निकली ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जड़ा ताला

हिसार। विभीषण निकली ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूटयूबर पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी।

सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया गया है।

अदालत द्वारा रिमांड पर ली गई ज्योति मल्होत्रा से की जा रही पूछताछ में उसके गद्दार होने के और अधिक पुख्ता सबूत मिल रहे हैं। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले ज्योति मल्होत्रा कश्मीर गई थी और यहां पर उसने उन सब स्थानों पर अपनी गतिविधियां दिखाई जो आतंकियों के निशाने पर रहते हैं।

इसकी पुष्टि ज्योति मल्होत्रा के उन वीडियो से हो रही है जो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए हैं। ज्योति जिन स्थानों पर गई है उनमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डललेक, लद्दाख की पैंगोंग लेक आदि मुख्य रूप से शामिल है।

उसने अपने वीडियो में पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाएं है। यूट्यूब पर जो वीडियो शेयर किए गए हैं उनमें ज्योति ने फेंसिंग तक दिखा दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top