सोने के दामों में उछाल-चांदी की टूटी कमर-ऑल टाइम हाई पहुंची स्वर्ण कीमत

सोने के दामों में उछाल-चांदी की टूटी कमर-ऑल टाइम हाई पहुंची स्वर्ण कीमत
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सोने की कीमत लगातार रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है। आज फिर हुई सोने के दामों की बढ़ोतरी से स्वर्ण कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। चांदी में आज गिरावट का माहौल रहा है।

सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन सोने के दामों में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिला है, जिसके चलते स्वर्ण कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 732 बढ़ोतरी के साथ 133 442 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि इससे पहले सोने की कीमत 132 710 रुपए पर थी।

सोमवार को चांदी के दामों में गिरावट का दौर देखने को मिला है, अभी तक चांद पर बैठी दिखाई दे रही चांदी के दाम आज 2958 रुपए गिर गए। जिसके चलते आज चांदी की कीमत 192222 रुपए प्रति किलो पर रही। जबकि सोमवार से पहले चांदी के दाम 195180 रुपए पर पहुंच गए थे जो चांदी की ऑल टाइम हाई कीमत है।

Next Story
epmty
epmty
Top