राजवार के जंगलों में आग-चारों तरफ लपटें और धुआं ही धुआं-काबू पाने के..

श्रीनगर। हंदवाड़ा के राजवार जंगलों में लगी भयंकर आग से चारों तरफ आग की लपटों एवं धुएं के बादलों का साम्राज्य दिखाई दे रहा है। जंगल में लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के जवानों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार जंगलों में लगी भयंकर आग पर काबू पाने का फायर कर्मियों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आग लगने की यह घटना 9- 10 दिसंबर की रात को हुई है।
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में राजवार के कंपार्टमेंट- 69 के जंगलों में लगी आग को बुझाने के ऑपरेशन फॉरेस्ट प्रोटक्शन फोर्स द्वारा लीड किया जा रहा है, जिसके चलते आग पर काबू पाने के हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। बीती रात लगी आग की जानकारी मिलते ही उस काबू पाने का शुरू किया का गया काम अभी तक जारी है।
फॉरेस्ट प्रोटक्शन फोर्स के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ फायर एंड एमरजैंसी सर्विसेज की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के ऑपरेशन में जुटी हुई है।


