हाईवे पर सर्कस-बाइक पर व्हील स्टंट कर युवक ने खतरे में डाली अन्य की जान

सहारनपुर। देहरादून- पंचकूला हाईवे पर सर्कस की तरह करनामें दिखाते हुए युवक ने जानलेवा खतरनाक स्टंट किया। बाइक पर व्हील करते हुए स्टंट कर रहे युवक ने इस दौरान अन्य लोगों की जान को भी जोखिम में डाले रखा।
दरअसल सोशल मीडिया पर सड़क पर की गई स्टंट बाजी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद सहारनपुर के देहरादून- पंचकूला हाईवे का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि युवक ने अपनी बाइक को आगे से उठाकर पिछले एक पहिए पर कई मीटर तक चलाया।
व्यस्त हाईवे पर अंजाम दी जा रही यह स्टंट बाजी सड़क से होकर गुजर रहे वाहनों के बीच की गई, युवक की इस हरकत से न केवल उसकी बल्कि हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा भी दांव पर लग गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक देहरादून- पंचकूला हाईवे पर युवाओं को द्वारा जानलेवा स्टंट बाजी किए जाने के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। फतेहपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर अंजाम दिए गए इस खतरनाक कारनामें का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वीडियो की तकनीकी जांच करते हुए बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि स्टंट बाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।