काला शनिवार- ट्रेन से टकराया हाथियों का झुंड -8 की हुई मौत
दिसपुर। दिन निकलते ही हुए दिल दहलाने वाले हादसे में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से हाथियों के झुंड के टकरा जाने से रेलगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक हाथियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई, ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतर जाने की वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
शनिवार को असम के होजाई जनपद में जामुना मुख कंपुर सेक्शन के चंगू जुराई इलाके में दिन निकलते ही हुए बड़े हादसे में हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार करते समय सैरांग- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गया। हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई और हाथियों से हुई टक्कर की वजह से ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे ट्रैक से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय निवासियों के मुताबिक झुंड में शामिल 8 हाथियों की मौत हो गई है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हाथियों के झुंड को ट्रैक पार करते देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे, लेकिन इसके बावजूद हाथी ट्रेन से टकरा गए, जिससे इंजन के साथ उसके ट्रेन के पांच डिब्बे डिरेल हो गए, बताया जा रहा है कि घटनास्थल को निर्दिष्ट हाथी कॉरिडोर नहीं माना जाता है। हादसे के बाद प्रभावित क्षेत्र से गुजरने वाली रेलगाड़ियां को अप लाइन से डायवर्ट किया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर ट्रैक को दुरुस्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। दुर्घटना राहत रेल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। पटरियों पर बिखरे हाथियों के शरीर के अवशेषों की वजह से ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में जाने वाली रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है।


