सांडों की लड़ाई की चपेट में आया सवारियों से भरा ई रिक्शा सड़क पर पलटा

सांडों की लड़ाई की चपेट में आया सवारियों से भरा ई रिक्शा सड़क पर पलटा

उन्नाव। सड़क पर चल रही दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर सवारियों से भरे ई रिक्शा के सड़क पर पलट जाने से मौके पर चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। हादसे में रिक्शे में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है।

जिला अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर गाड़ियों की आवाजाही के साथ लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान अचानक सड़क पर पहुंचे दो सांडों की आपस में वर्चस्व की जंग छिड़ गई, जिसके चलते दोनों सांड सड़क पर आपस में लड़ने लगे। सांडों की उग्र होती लड़ाई को देखकर आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच जिला अस्पताल की ओर जा रहा ई-रिक्शा सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया।

बेकाबू होकर पलटे रिक्शे में सवार महिलाओं एवं अन्य यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। ई रिक्शा को सड़क पर पलटे देख आसपास के लोग लाठी डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़े और दोनों सांडों को वहां से खदेड़ा। इसके बाद ई रिक्शा को सीधा किया गया और उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

मामूली रूप से घायल हुए कुछ यात्रियों को जिला अस्पताल में ले जाकर उन्हें प्रायमरी ट्रीटमेंट दिलाया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए सांडों को सड़क से हटाया, तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका।

Next Story
epmty
epmty
Top