बोरी पलटते समय सीमेंट मिक्सर मशीन में गिरा मजदूर कई टुकड़ों में कटा

बोरी पलटते समय सीमेंट मिक्सर मशीन में गिरा मजदूर कई टुकड़ों में कटा

हमीरपुर। कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में हुए हादसे में बोरी पलटते समय सीमेंट मिक्सर मशीन में गिरे मजदूर के बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए हैं। कई टुकड़ों में कटे मजदूर के क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हमीरपुर की साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। दोपहर के समय मिक्सर मशीन में सीमेंट की बोरी डालते समय संतुलन बिगड़ने से बोरी पलट रहा मजदूर मशीन के अंदर जा गिरा।

मशीन के तेज धारदार ब्लेडों ने भीतर गिरते ही मजदूर के शरीर को काटकर कई टुकड़ों में विभाजित कर दिया। हादसा होते ही प्लांट में चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया और मौके पर काम कर रहे ज्यादातर कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत प्लांट को बंद कराया। किसी तरह से मिली जानकारी के बाद मृतक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी प्लांट पर जमा हो गए, जिससे तनाव के हालात उत्पन्न हो गए।

हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मिक्सर मशीन में फंसे मजदूर के शव के टुकड़ों को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top