बिन मां के बछड़े को सहारा देकर मानवता की मिसाल बने एसएसआई

प्रतापगढ़। जीवों पर दया करो व उनकी रक्षा करो स्लोगन को एसएसआई चरितार्थ करते हुए आमजनमानस को मानवता का संदेश दे रहे हैं।
दरअसल जनपद के अन्तू थाने की बगल में अस्वस्थ हालत के बीच एक गाय बछड़े को जन्म देने के बाद स्वर्ग सिधार गयी। शीतलहरी ठंड लगने के कारण बछड़ा भी अस्वस्थ हो रहा था और बीमारी के चपेट मे आ रहा था। जानकारी मिलने पर थाने में तैनात एसएसआई रमेश राय ने तुरंत पशु चिकित्सक की खोजबीन करते हुए बीमार बछड़े को उपचार दिलाया और उसे दूध पिलाया। जिसका परिणाम यह रहा कि बछड़ा कुछ घन्टों के अन्तराल के बाद स्वस्थ होकर टहलने लगा। एसएसआई रमेश राय द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की जानकारी होने पर क्षेत्रवासी उनके सदप्रयासों की सराहना कर रहे हैं।
हालांकि एसएसआई की मानवता का यह कोई पहला मामला नही है। जब बछड़े का समय पर उपचार कराकर वे चर्चा का विषय बने हों और लोग उनकी सराहना कर रहे हों। एसएसआई द्वारा अक्सर जनहित मे ऐसे अनेकों कार्य किए जाते रहते हैं। जिसके चलते लोग उनकी व पुलिस टीम की सराहना करते रहते हैं । गौरतलब है कि प्रकृति प्रेमी व न्याय प्रिय तथा जनहित मे सदैव अग्रणी रहने वाले एसएसआई रमेश कुमार ने जनपद के लालगंज कोतवाली अन्तर्गत लीलापुर चौकी, मान्धाता थानान्तर्गत देल्हूपुर, पट्टी थानान्तर्गत दीवानगंज, कुन्डा थाने में जिम्मेदार पद पर तैनात रहते हुए वहां पर लोगों को साफ - सफाई व प्रकृति प्रेम का पाठ पढ़ाने के साथ न्याय एवं आपसी भाई - चारे की सीख दी हैं। एसएसआई रमेश राय आम जनमानस के प्रति जितने मिलनसार एंव न्याय प्रिय हैं, उतने ही अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त, जिसके लिए आज भी लोग उनकी सराहना करते हैं।
