चौतरफा थू थू के बाद एक्शन में यूनुस सरकार-हिंदू युवक की हत्या में 7 ..

चौतरफा थू थू के बाद एक्शन में यूनुस सरकार-हिंदू युवक की हत्या में 7 ..

ढाका। 27 वर्षीय युवक की पीट पीट कर हत्या करने के बाद उसकी लाश को पेड़ पर टांगकर जलाने के मामले में चौतरफा हुई थू थू के बाद एक्शन में यूनुस सरकार ने इस जघन्य घटना में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है।

शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि देश के वालुका इलाके में बीते दिनों 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीट कर हत्या करने और उसकी लाश को पेड़ पर टांगकर जलाने के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है।

उन्होंने बताया है कि रैपिड एक्शन बटालियन ने इस जघन्य घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है और मामले की गहन जांच की जा रही है। मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा करते हुए कहा है कि देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


उन्होंने स्पष्ट किया है कि देश में किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस के मुताबिक आरएबी- 14 ने घटना की बाबत एक विशेष अभियान चलाकर 19 वर्षीय मोहम्मद लिमोन सरकार, मोहम्मद तारेक हुसैन, 20 वर्षीय मोहम्मद मणिक मियां, 39 वर्षीय इरशाद अली, 20 वर्ष से निजुमउद्दीन, 38 वर्षीय आलमगीर हुसैन और 46 वर्षीय मोहम्मद मिराज हुसैन को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि देश में हुई यह घटना ना केवल मानवता के खिलाफ अपराध है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की भी आरोपियों द्वारा कोशिश की गई है ।उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ देश के कानून के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top