अमेरिका से तनातनी के बीच वेनेजुएला में ताबड़तोड़ धमाके- बिजली गुल

अमेरिका से तनातनी के बीच वेनेजुएला में ताबड़तोड़ धमाके- बिजली गुल
  • whatsapp
  • Telegram

काराकस। पांच नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका के साथ शुरू हुए टकराव के बीच वेनेजुएला में ताबड़तोड़ कई धमाके हुए हैं। राजधानी में बत्ती गुल होने के बाद पब्लिक अपने घरों से निकलकर बाहर आ गई है।

अमेरिका से शुरू हुए टकराव के बीच वेनेजुएला की राजधानी काराकस में सवेरे के समय आधा दर्जन से भी अधिक धमाके हुए हैं। पहला ब्लॉस्ट स्थानीय समय के मुताबिक आधी रात के बाद तकरीबन तड़के 2:00 बजे हुआ है। शनिवार को शहर के ऊपर से कम ऊंचाई पर उड़ते हुए विमानों की आवाज सुनाई दी है। धमाकों की आवाज को सुनकर दहशत में आए शहर के अलग-अलग इलाके के लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए।

काराकस के कई हिस्सों में दूर तक लोगों को घरों के बाहर खड़े हुए देखा गया है, हालांकि राजधानी में हुए धमाकों को लेकर वेनेजुएला सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top