ग्रेटर बांग्लादेश का मैप शेयर करने वाले उम्मीदवार को गोली से ठोंका

ग्रेटर बांग्लादेश का मैप शेयर करने वाले उम्मीदवार को गोली से ठोंका
  • whatsapp
  • Telegram

ढाका। बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता को उस समय गोली ठोंककर घायल कर दिया, जब वह रिक्शा में सवार होकर अपना प्रचार कर रहा था।

बांग्लादेश में ग्रेटर बांग्लादेश का मैप शेयर करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार उस्मान हादी को उस समय गोली मार कर घायल कर दिया गया जब वह रिक्शा में सवार होकर जा रहा था।

बताया जा रहा है कि इस्लामी संगठन इकबाल मंच का प्रवक्ता उस्मान हादी जो ढाका से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ रहा है, जब वह रिक्शे पर जा रहा था तभी बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे हमलावर ने उसे गोलियां मार दी।

बुरी तरह से लहूलुहान हुए हादी को सड़क से उठाकर तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया है कि निर्दलीय उम्मीदवार के सिर में गोली लगी है, जिससे उसकी हालत बेहद नाजुक है। इसीलिए उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

जानकारी मिल रही है कि हमले से कुछ घंटे पहले की उस्मान हादी ने अपनी हद से बाहर जाते हुए ग्रेटर बांग्ला देश का एक मैप शेयर किया था, जिसमें भारतीय इलाके भी शामिल थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top