शिया धर्मगुरु ने जारी किया ट्रंप एवं नेतन्याहू के खिलाफ- बोले पछताने

तेहरान। ईरान के धर्मगुरु की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जारी किए गए फतवे में दोनों को पछताने पर मजबूर करने को कहा गया है, उन्होंने मुसलमान से एकजुट होने की अपील भी जारी की है।
ईरान के सबसे सीनियर शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला नासिर मकारिम शिराजी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ धार्मिक फतवा जारी करते हुए इन दोनों नेताओं को अल्लाह का दुश्मन करार दिया है। साथ ही उन्होंने दुनिया भर के मुसलमान से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा है कि वह इन दोनों नेताओं को एकजुट होकर ईरान पर हमला करने के लिए पछताने को बुरी तरह से मजबूर करें।
शिया धर्म गुरु ने जारी किए फतवे में कहा है कि जो कोई भी ईरान के सर्वोच्च नेता या किसी मरजा को नुकसान पहुंचाने या धमकाने की कोशिश करता है वह मोहरिब यानी जंग को पसंद करने वाला अपराधी होगा। उधर ईरान ने इसराइल के साथ हुए युद्ध विराम को लेकर आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि अगर फिर से कोई हमला होता है तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।