पावरफुल भूकंप से कांपी धरती- तेज झटकों के बाद अब सुनामी की वार्निंग

नई दिल्ली। जापान में महसूस किए गए 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों के बाद अधिकारियों की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक अब यहां पर एक मीटर ऊंची सुनामी लहरें पहुंच सकती है।
रविवार की शाम जापान के तटवर्ती इलाके इवाते प्रांत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस भूकंप के बाद अब इस इलाके में व्यापक रूप से तबाही हो सकती है।
जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक रविवार की शाम आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई है। भूकंप आने की यह घटना स्थानीय समय के मुताबिक रविवार की शाम 5:03 हुई है। अभी तक भूकंप से हुए नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
उधर भूकंप के बाद इवाते प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि अब यहां एक मीटर ऊंची सुनामी लहरें पहुंच सकती है।


