बैंकॉक से आया यात्री हिरासत में- एयरपोर्ट पर 12 करोड़ का गांजा..

बैंकॉक से आया यात्री हिरासत में- एयरपोर्ट पर 12 करोड़ का गांजा..
  • whatsapp
  • Telegram

चेन्नई। बैंकॉक से उड़ान भरने के बाद एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट से उतरकर बाहर आए पैसेंजर से तकरीबन 12 करोड़ रुपए की कीमत का हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया है। हिरासत में लिए गए पैसेंजर से जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार को तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि के अंतर्गत एक पैसेंजर से 11 किलो 800 ग्राम हाईग्रेड हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 12 करोड रुपए होना बताई जा रही है। जब्त किए गए गांजे की इस खेप को एक पैसेंजर बैंकाक और कुआलालंपुर के रास्ते लेकर एयरपोर्ट पर आया था।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने राजस्व खुफिया निदेशालय की सूचना पर फ्लाइट से उतरकर बाहर आए पैसेंजरों पर नजदीकी नजर रखनी शुरू कर दी और उनके सामान की गहनता के साथ तलाशी ली गई। हिरासत में लिए गए पैसेंजर से जांच एजेंसियों द्वारा फिलहाल पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि हिरासत में लिए गए पैसेंजर के माध्यम से नशे के सौदागरों के गैंग का खुलासा हो सकता है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top