अब यहां आया भूकंप- लगातार 10 मिनट तक लगे झटके

अब यहां आया भूकंप- लगातार 10 मिनट तक लगे झटके

नई दिल्ली। तवांग में सवेरे के समय आए भूकंप ने तकरीबन 10 मिनट तक लगातार लोगों को झटके दिए। भूकंप आने की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने अथवा नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सवेरे के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक तवांग इलाके में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 दर्ज की गई है, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। प्रशासन के मुताबिक आज आए भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सवेरे आए भूकंप से पहले बुधवार को लद्दाख के लेह में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक लद्दाख के लेह में भूकंप के यह झटके रात 11:40 पर आए थे और भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

Next Story
epmty
epmty
Top