मुल्ला देश छोड़ो आंदोलन-पुलिस व पब्लिक में झड़प-17 की मौत

मुल्ला देश छोड़ो आंदोलन-पुलिस व पब्लिक में झड़प-17 की मौत

नई दिल्ली। सर्द चल रहे मौसम में माहौल को गर्म करते हुए बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अयातुल्लाह खामनेई के शासन के खिलाफ मुल्ला देश छोड़ो आंदोलन शुरू किया है। कई जगह पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई है, इनमें अभी तक 17 लोग मारे जा चुके हैं।

ईरान में इन दिनों आयतुल्लाह खामनेई प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, ईरान के कई राज्यों में पब्लिक द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के पीछे की वजह देश में महंगाई और अर्थव्यवस्था की कमजोरी होना बताई जा रही है। हालांकि पब्लिक द्वारा शुरू किए गए मुल्ला देश छोड़ो आंदोलन के साथ खामनेई शासन की पुलिस सख्ती के साथ निपटने की कोशिश कर रही है। इसके बावजूद कई जगह पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जोरदार झड़पें भी हुई है। इनमें अभी तक 17 लोग मारे जा चुके हैं।

तेहरान में पुलिस द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अभी तक 30 संदिग्ध लोगों को अरेस्ट किया गया है, इन लोगों को व्यवस्था खराब करने की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया है। देश में अनेक स्थानों पर हो रहे प्रदर्शन के कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें प्रदर्शनकारी यह नारे लगाते हुए चुने जा रहे हैं कि जब तक मुल्ला देश छोड़कर नहीं भागेंगे, उस समय तक हमारा ईरान आजाद नहीं होगा। इसके अलावा कुछ लोगों ने मुल्लो को जाना ही होगा जैसे नारे भी बुलंद किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top