यहाँ ट्रेन पर रूसी ड्रोन हमले में दर्जनों से ज्यादा लोग हुए घायल

यहाँ ट्रेन पर रूसी ड्रोन हमले में दर्जनों से ज्यादा लोग हुए घायल

कीव, यूक्रेन के उत्तरी सूमी क्षेत्र के शोस्तका में एक स्टेशन पर रूस की ओर से एक ट्रेन पर किये गये ड्रोन हमले में 30 लोग घायल हो गए।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की 21,000 किलोमीटर लंबी रेलवे प्रणाली केवल परिवहन का एक साधन ही नहीं है, बल्कि यह देश के युद्ध प्रयासों का एक केंद्रीय स्तंभ और लचीलेपन का एक शक्तिशाली राष्ट्रीय प्रतीक है।

राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर उक्रज़ालिज़्नित्सिया (यूजेड) के अनुसार सितंबर में अगस्त की तुलना में ट्रेनों पर दोगुने हमले हुए हैं। ये हमले न केवल ट्रेनों पर, बल्कि रेल नेटवर्क को सहारा देने वाले बुनियादी ढाँचे पर भी हुए हैं।

रूस हाल के दिनों में यूक्रेन के पावर ग्रिड को भी निशाना बना रहा है। इसके ऊर्जा बुनियादी ढाँचे पर रूसी हवाई हमलों के व्यापक अभियान के बाद पूरे देश में आपातकालीन बिजली कटौती लागू हो गयी है। यह लगातार चौथी बार है, जब यूक्रेन में सर्दियों में ब्लैकआउट होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top