LoC के पास पाक अधिकृत कश्मीर में शुरू हुआ मेडिकल ट्रेनिंग कैंप

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा के पास पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान सेना की ओर से 10 दिन का मेडिकल ट्रेनिंग कैंप शुरू किया गया है। नियंत्रण रेखा के करीब आरंभ किए गए कैंप में 32 महिलाएं भी भाग ले रही है।
बृहस्पतिवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 10 दिन के लिए पाकिस्तान सेना की ओर से अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू किया गया है, नियंत्रण रेखा के पास स्थित इलाके में शुरू किए गए इस कार्यक्रम में कुल 81 वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लिया है, जिनमें 32 महिलाएं भी शामिल है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा के पास शुरू किए गए इस ट्रेनिंग कैंप में वॉलिंटियर्स को प्राथमिक उपचार, खून का बहाव रोकने, फ्रैक्चर होने पर उसके उपाय करने, जलने और सांप के काटने पर उसका ट्रीटमेंट करने का तरीका सिखाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किए जा रहे कैंप में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी प्रतिभागियों को वॉलिंटियर्स और मेडिकल किट प्रदान की जाएगी।


