बड़ा हादसा लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश लगी आग कई लोगों की मौत

नई दिल्ली। नॉर्थ कैरोलिना में हुए बड़े हादसे में लैंडिंग कर रहा बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जेट में लगी आग की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई है। हादसे के समय प्लेन में आधा दर्जन लोग सवार थे।
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हुए बड़े विमान या हादसे में क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर बिजनेस जेट दुर्घटना का शिकार होते हुए क्रैश हो गया है। हादसे के बाद विमान में आग लग गई थी, अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 6 लोग सवार थे।
यह बड़ा विमान हादसा चार्लोट से तकरीबन 45 मील दूर उत्तर में स्थित स्टेटस बिल रीजनल एयरपोर्ट पर हुआ, जहां लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट विमान क्रैश हो गया था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से की गई पुष्टि में बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई है
Next Story
epmty
epmty


