भयंकर सड़क हादसा- कंकरीट बैरियर से टकराई बस- 16 लोगों की मौत

भयंकर सड़क हादसा- कंकरीट बैरियर से टकराई बस- 16 लोगों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी जकार्ता से चलकर योग्यकार्ता शहर जा रही यात्रियों से भरी बस रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। टोल नाके के पास अनियंत्रित होकर कंक्रीट के बैरियर से टकराकर पलटी बस में सवार 16 लोगों की मौत हो गई है।

इंडोनेशिया में सोमवार को आधी रात के बाद हुए भयंकर हादसे में 34 यात्रियों को लेकर जा रही बस रास्ते में बेकाबू होकर कंक्रीट के एक बैरियर से टकरा गई। हादसा होते ही पलटी बस में सवार लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। यात्रियों के शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पलटी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायल हुए पैसेंजर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया।

हादसे का शिकार हुई पैसेंजर से भरी यह बस इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से चलकर प्राचीन शहर योग्यकार्ता जा रही थी। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कई यात्री बाहर गिर गए और कई बस की बॉडी में फंस गए। घटना स्थल पर मारे गए छह लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि 10 अन्य लोगों की अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मौत हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top