बांग्लादेश में भीड़ द्वारा पेट्रोल डालकर जलाए गए हिंदू कारोबारी की मौत

बांग्लादेश में भीड़ द्वारा पेट्रोल डालकर जलाए गए हिंदू कारोबारी की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या पर बांग्लादेश में इकट्ठा हुई दंगाइयों की भीड़ द्वारा किए गए बर्बरता पूर्वक हमले में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाए गए हिंदू बिजनेसमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिससे बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार में एक और व्यक्ति मौत का निवाला बन गया है।

शनिवार को बांग्लादेश के शरियतपुर जिले में भीड़ द्वारा बर्बरता पूर्वक किए गए हमले में घायल हुए हिंदू कारोबारी खोकन चंद्र दास ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। हिंदू कारोबारी पर नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा पेट्रोल डालकर जलने की घटना अंजाम दी गई थी। अस्पताल में एडमिट कराए गए बिजनेसमैन की स्थिति उसी वक्त से चिंताजनक बनी हुई थी। मिल रही खबरों के मुताबिक शरियतपुर के दामुड़या इलाके में दवा और मोबाइल बैंकिंग की दुकान चलाने वाले खोकन चंद्र दास बुधवार की रात अपनी दुकान बंद करके जब ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहे थे तो उसी समय केउरभांगा बाजार के पास इकट्ठा हुई दंगाइयों की भीड़ ने उन्हें रोक लिया था। इस दौरान हमलावरों ने पहले हिंदू बिजनेसमैन को धारदार हथियारों से प्रहार कर बुरी तरह से घायल किया और फिर उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जान बचाने के लिए खोकन चंद्र दास नजदीकी तालाब में कूद गए थे, लेकिन उस समय तक वह बुरी तरह से झुलस चुके थे।

Next Story
epmty
epmty
Top