गिरफ्तारी से बचने को देश छोड़कर भागा पूर्व पीएम का बेटा वापस लौटा

गिरफ्तारी से बचने को देश छोड़कर भागा पूर्व पीएम का बेटा वापस लौटा
  • whatsapp
  • Telegram

ढाका। वर्ष 2008 में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन भागा पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का बेटा 17 साल बाद देश लौट आया है। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए उनकी पार्टी के लाखों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।

बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही खालिदा जिया का बेटा तारिक रहमान 17 साल बाद देश में लौट कर आया है। ढाका एयरपोर्ट के पास उनका स्वागत करने के लिए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के तकरीबन एक लाख कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए।

वर्ष 2008 में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का बेटा तारिक रहमान देश छोड़कर लंदन भाग गया था, उस समय शेख हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे।बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव कराने का ऐलान किया जा चुका है और इस चुनाव में भाग लेने के लिए शेख हसीना की पार्टी आगामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के चुनाव जीतने की बड़ी संभावनाओं को देखते हुए तारिक रहमान 17 साल बाद अपने देश में लौटा है।

माना जा रहा है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया जिनकी उम्र 80 साल हो चुकी है और वह बहुत बीमार चल रही है, ऐसे में तारिक रहमान बांग्लादेश के अगले प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top