क्लाइमेट समिट हाल में लगी आग-दर्जनों घायल- भारत के पर्यावरण मंत्री..

ब्रासीलिया। UN COP 30 क्लाइमेट समिट के लिए तैयार किए गए हाॅल के मेन वेन्यू में अचानक लगी आग की चपेट में आकर दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए हैं। आग लगने के समय भारतीय प्रतिनिधि मंडल के साथ मौके पर मौजूद पर्यावरण मंत्री और अन्य अधिकारी सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल आए थे।
ब्राजील के शहर बेलेम में आयोजित किए जा रहे UN COP 30 क्लाइमेट समिट के लिए तैयार किए गए हाल में गुरुवार को आग लग गई। भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 पर यह आग एक कन्वेंशन हॉल के अंदर बने पवेलियन में लग गई थी।

घटना के वक्त भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ भारतीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल अधिकारियों के अलावा 190 से ज्यादा देश के तकरीबन 50000 से अधिक डिप्लोमेट पत्रकार और एक्टिवेट मौजूद थे।
हादसा होते ही मची अफरातफरी के बीच भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ भारतीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल अधिकारी तुरंत सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल आए।

स्थानीय दमकल विभाग के मुताबिक हाल में लगी यह शायद किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की वजह से लगी है, हालांकि इसके अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।
दमकल कर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए आग बुझाने की गाड़ियों तथा अन्य संसाधनों के माध्यम से आज पर काबू पाया है। आग लगने की इस घटना में घायल हुए तेरह लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।


