मक्का में हादसा- सिर्फ ड्राइवर की बच्चा जिंदा- 42 भारतीयों की मौत

रियाद। उमराह करने के लिए जा रहे जायरिनों से भरी बस के डीजल टैंकर से टकराने के हादसे में केवल ड्राइवर ही जिंदा बचा है। बस में सवार 42 भारतीयों की मौत की जानकारी मिल रही है।
सोमवार का दिन भारत के लोगों के लिए एक बड़े हादसे का सदमा लेकर आया है, सऊदी अरब में देर रात हुए सड़क हादसे में उमराह करने के लिए सऊदी अरब गए जायरीनों को मक्का से लेकर मदीना जा रही बस के डीजल भरे टैंकर के साथ टकराने में 42 भारतीयों की मौत हो गई है। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल होना बताए गए हैं।
अभी तक मिल रही खबरों के मुताबिक इस भयंकर हादसे में केवल यात्रियों को लेकर जा रहा बस ड्राइवर जिंदा बचा है, मरने वालों में ज्यादातर भारतीय हैदराबाद के रहने वाले होना बताए गए हैं।
यह हादसा मदीना से तकरीबन 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समय के अनुसार बीती रात 1:30 बजे हुआ है, उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिसके चलते उन्हें आग का गोला बनी बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।


