कंगला पाक बेच रहा अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन-PIA की लगेगी बोली
नई दिल्ली। आर्थिक संकट से बुरी तरह से जूझ रहा पाकिस्तान अपने हाथ में आए कटोरे को दूर करने के लिए अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन बेचने जा रहा है। बोली जमा करने का आज आखिरी दिन है। अभी तक पाकिस्तान की एयरलाइंस को खरीदने के मामले में तीन दावेदार रेस में होना बताए जा रहे हैं।
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की सरकार अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की 75% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। 23 दिसंबर यानी आज बोली जमा करने का आखिरी दिन है। इस बीच पता चल रहा है कि अंदरखाने अपने देश की राष्ट्रीय एयरलाइन को खरीदने के लिए सेना से जुड़ी एक खाद कंपनी फौजी फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड सामने आई थी, लेकिन डेड लाइन से ठीक 2 दिन पहले इस कंपनी ने बोली लगाने से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद अब केवल तीन दावेदार पाकिस्तान की एयरलाइंस को खरीदने की रेस में खड़े हुए हैं ।
एयरलाइन बेचने के पीछे की सबसे बड़ी वजह आईएमएफ की नीति होना बताई जा रही है क्योंकि पाकिस्तान को आईएमएफ से सात अरब डॉलर का लोन चाहिए। इसलिए आईएमएफ चाहता है कि पाकिस्तान में घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जाए। इसी शर्त के आधार पर पाकिस्तान अपनी 24 सरकारी कंपनियों को बेचकर उन्हें निजी हाथों में सौंप रहा है। पाकिस्तान एयरलाइंस भी इसी नीति का हिस्सा है।


