BLF का पाक सेना पर बड़ा हमला-10 जवान सुलाये मौत की नींद

BLF का पाक सेना पर बड़ा हमला-10 जवान सुलाये मौत की नींद
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट की ओर से किए गए हमले की चपेट में पाकिस्तान सेना के तकरीबन 10 जवान मौत की नींद सो गए हैं। बीएलएफ के लड़ाकूओं ने यह हमले झाओ, बरखान, तुम्प और तुरबत में अंजाम दिए हैं।

मंगलवार को पाकिस्तान के अशांत इलाके बलूचिस्तान से सामने आई बड़ी खबर में बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट की ओर से दावा किया गया है कि उसके द्वारा किए गए कई हमले में पाकिस्तान सेना के 10 जवानों को मौत की नींद सुला दिया गया है। बीएलएफ ने कहा है कि उसके लड़ाकूओं ने झाओ, बरखान, तुम्प और तुरबत में कई हमले किए, जिसमें पाकिस्तान सेना के 10 जवानों की मौत हो गई है।

बीएलएफ ने कहा है कि यह हमले बलोच सशस्त्र गुटों द्वारा उन कार्यवाहियों की जिम्मेदारी लेने के 1 दिन से भी कम समय के भीतर हुए हैं जिनमें कथित तौर पर काम से कम 15 सैनिकों की मौत हो गई थी। बीएलएफ के प्रवक्ता मेजर गोहरम बलोच ने बताया है कि समूह के लड़ाकों ने 28 दिसंबर की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे अवारान जनपद के झाओ क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर घात लगाकर हमला किया।

इस हमले में सेना के पैदल गश्ती दल, बम निरोधक इकाई और एक पिकअप वाहन को निशाना बनाया गया था। बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बयान में कहा गया है कि आठ शत्रु सैनिक मौके पर ही मारे गए, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Next Story
epmty
epmty
Top