राजनीतिक उथल पुथल के बीच अब बांग्लादेश में लगे भूकंप के झटके

राजनीतिक उथल पुथल के बीच अब बांग्लादेश में लगे भूकंप के झटके
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। पिछले काफी समय से घरेलू समस्याओं से जूझ रहे बांग्लादेश में अब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है, फिलहाल जान और माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

शुक्रवार को पड़ोसी देश बंगाल देश में 5.5 तीव्रता का भूकंप आने की खबर मिल रही है। अमेरिकी एजेंसी यूएसजीसी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सवेरे के समय आए भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगड़ी के पास रहा है।

फिलहाल बांग्लादेश में आए भूकंप से होने वाले किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। अभी इस संबंध में लगातार सूचनाओं अपडेट हो रही है।

उधर भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत कई अन्य इलाकों में भी पब्लिक द्वारा भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने मकान एवं दुकानों से तुरंत बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top