गाजा पट्टी पर इज़रायली हमलों में कम से कम 64 फ़िलिस्तीनी मारे गए

गाजा पट्टी पर इज़रायली हमलों में कम से कम 64 फ़िलिस्तीनी मारे गए

गाजा, गाजा में सिविल डिफेंस ने कहा कि शनिवार को गाजा पट्टी पर इज़रायली हमलों में कम से कम 64 फ़िलिस्तीनी मारे गए।

सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि इज़रायली तोपखाने ने गाजा शहर के पूर्व में शुजाय्या पड़ोस में अपने घरों तक पहुँचने की कोशिश कर रहे फ़िलिस्तीनियों के एक समूह पर गोलाबारी की, जिसमें सात युवक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

बसल ने कहा कि इज़रायली हवाई हमले में एक महिला और दो बच्चों सहित चार लोग मारे गए, जिसमें सलाह अल-दीन स्कूल के गेट को निशाना बनाया गया, जिसमें गाजा शहर के पश्चिम में विस्थापित परिवार रहते हैं, जबकि शहर के उत्तर में एक आवासीय अपार्टमेंट पर हवाई हमले में पाँचवाँ व्यक्ति मारा गया।

बसल के अनुसार, फिलिस्तीनी सभा पर हुए हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए, जबकि मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह शहर में मानवीय सहायता वितरित करने वाले गोदाम पर इजरायली हवाई हमले में नौ अन्य लोग मारे गए।

Next Story
epmty
epmty
Top