दिल निकलते ही भूकंप- अब यहां पर हिली धरती-दहशत में आए लोग

गांधीनगर। कच्छ जनपद में आए भूकंप के चलते धरती के हिलने से लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। 10 किलोमीटर की गहराई में होना बताएं जा रहे इस भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
शुक्रवार को नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक गुजरात के कच्छ जनपद में सवेरे के समय आए भूकंप को देखकर लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 होना बताई गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 4:30 बजे आया यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
धरती के नीचे हुई हलचल के चलते भूकंप का पता चलते ही लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई और सवेरे के समय सो रहे लोग नींद से जागकर तुरंत खुले स्थानों पर पहुंच गए।
फिलहाल इस भूकंप की चपेट में आकर किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है।
Next Story
epmty
epmty


