फिर आतंकी हमला- सुसाइड बॉम्बर ने मिलिट्री पोस्ट को उड़ाया-4 सैनिक..

नई दिल्ली। सुसाइड कार बॉम्बर के साथ कई बंदूकधारियों ने सैन्य चौकी पर हमला करते हुए चार सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया है। इस हमले में कम से कम 15 नागरिक घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होना बताए गए हैं।
पाकिस्तान के उत्तर- पश्चिमी इलाके उत्तर वजीरिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत की अफगानिस्तान की सीमा से सटे इलाके में हुए एक बड़े आतंकी हमले में सुसाइड कार बॉम्बर और तीन बंदूकधारियों ने गांव के पास स्थित सैन्य चौकी पर हमला बोल दिया। इसके बाद घंटों तक चल गोलीबारी की चपेट में आकर चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक कार धमाके की तीव्रता इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में आकर आसपास के कई मकान भरभराकर ढह गए हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को गंभीर चोटे आई है। घायल हुए नागरिकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होना बताए गए हैं। सेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आतंकी हमला करने वाले सभी हमलावरों को एक्शन में आए सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।
सैन्य चौकी पर किए गए इस अटैक की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, परंतु पाकिस्तान सेना ने सैन्य चौकी पर किए गए अटैक के लिए तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया है कि इस अटैक की योजना अफगानिस्तान की सीमा के उस पार बनाई गई और वहीं से आतंकियों को निर्देशित किया गया।


