एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग- कालीकट..
कोच्चि। जेद्दा से उड़ान भरने के बाद कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट के राइट मैन लैंडिंग गियर और टायर फेल होने की वजह से फ्लाइट को कोच्चि डायवर्ट किया गया था।
बृहस्पतिवार को जेद्दा से उड़ान भरने के बाद पैसेंजर लेकर कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर पूरी इमरजेंसी के साथ लेंडिंग कराई गई है।
सीआईएएल के प्रवक्ता की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले ही सभी सेवाओं को एक्टिवेट कर दिया गया था। पैसेंजर या क्रू मेंबर्स में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग के बाद की गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि फ्लाइट के राइट मैन लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी और टायर फेल होकर फट गए थे, जिसकी वजह से फ्लाइट को कोच्चि डायवर्ट किया गया था।


