भारत से बांग्लादेश भागने की फिराक में लगे 48 बांग्लादेशी पकड़े गए

कोलकाता। इलेक्शन कमिशन की ओर से की गई एसआईआर की घोषणा के बाद भारत से बांग्लादेश भागने की फिराक में लगे 48 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है, यह लोग भारत में अवैध तरीके से एंटर हुए थे।
सोमवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के एक अधिकारी ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जनपद की बशीर हॉट सीमा से 48 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया है कि अरेस्ट किए गए यह लोग पश्चिम बंगाल में इलेक्शन कमीशन द्वारा की गई एसआईआर की घोषणा के बाद भारत छोड़ने की फिराक में थे।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने बशीरहाट सीमा से पकड़े गए 33 बांग्लादेशियों को स्वरूप नगर पुलिस थाने के हवाले कर दिया है, जबकि इससे पहले 15 अन्य बांग्लादेशियों को भी शनिवार की रात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा पकड़ा गया था।
Next Story
epmty
epmty


