क्षेत्रीय लोगों को मिल रही दो नई ट्रेन- दो मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

बागपत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल्ली- शामली- सहारनपुर रुट पर यात्रियों को दो नई ट्रेनों की सौगात मिल रही है। केंद्रीय रेल मंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री दोनों रेल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र वासियों को नई सुविधा हवाले करेंगे।
सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी आज बड़ौत स्टेशन पहुंचकर राजधानी दिल्ली से शामली के बीच चलने वाली दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लोगों को रेल सुविधाओं की नई सौगात देंगे।
सोमवार की दोपहर 2:00 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां रेल अधिकारियों की देखरेख में बड़ौत रेलवे स्टेशन पर पूरी कर ली गई है।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे अफसरों ने स्टेशन का निरीक्षण किया है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल्ली- मेरठ- सहारनपुर रेल रूट पर रेल सुविधाओं का बड़ा ही टोटा है, पैसेंजर ट्रेन तो लगभग नहीं के बराबर ही है।
ज्यादातर पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन सवेरे के समय सहारनपुर से दिल्ली और शाम के समय दिल्ली से सहारनपुर की तरफ दौड़ लगाती है। बीच के समय में पैसेंजरों को बसों के सहारे अपने आने-जाने की जरूरत पूरी करनी पड़ती है।
सवेरे के समय दिल्ली से सहारनपुर की तरफ गाड़ियों की बेहद कमी है, इसी तरह शाम को भी सहारनपुर की तरफ से दिल्ली के लिए रेल गाड़ियों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।


