कोटेदारों की समस्याओं को लेकर व्यापारी नेताओं ने DSO से की मुलाकात
मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कोटेदारों की समस्याओं को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान की डिमांड उठाई।
सोमवार को संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, मुख्य संयोजक सरदार बलविंदर सिंह, राकेश त्यागी, भूपेंद्र गोयल और जयपाल सिंह आदि ने जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय से उनके दफ्तर में उनसे मुलाकात की और राशन विक्रेताओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार पूर्व उचित दर विक्रेताओं की दुकान उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार आपके माध्यम से बहाल की गई है तथा इन पर जो राशन कार्ड संबद्ध किए गए हैं वह विक्रेता की आर्थिक व्यवस्था के दृष्टिगत बहुत कम है जिस कारण उनकी गुजर बसर होना संभव नहीं है।
संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के सभी उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में प्रचलित कार्ड/ यूनिटों को समस्त उचित दर विक्रेताओं के मध्य बराबर करते हुए आवंटित कर दिए जाएं, ताकि सभी राशन कार्ड डीलर अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप एवं ईमानदारी से कर सके। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रवि शर्मा, हर्षद महेश्वरी, विजय प्रताप सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।


