चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- चौकी प्रभारी किये इधर से उधर

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनपद की पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत कई चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं, इनमें कई चौकी प्रभारी ऐसे हैं जो पिछले काफी लंबे अरसे से एक ही चौकी का प्रभार संभाले हुए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से बुधवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत कई पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं, जिसके चलते कई चौकी प्रभारी ऐसे भी रहे हैं जो पिछले काफी लंबे समय से एक ही चौकी पर जमे हुए थे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनका तबादला कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र की कुटेसरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को यहां से हटकर अब खतौली कोतवाली क्षेत्र की भैंसी चौकी पर भेजा गया है।
खतौली थाना क्षेत्र की भैंसी चौकी पर तैनात नंदकिशोर शर्मा का यहां से तबादला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अब उन्हें कुटेसरा चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया है। चरथावल थाना क्षेत्र की बिरालसी चौकी के प्रभारी संजय तोमर को थाना सिविल लाइन पर स्थानांतरित किया गया है। थाना शाहपुर पर तैनात सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह परिहार को अब यहां से हटाकर बिरालसी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।
चरथावल कस्बा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह का यहां से तबादला कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें महिला थाना भेजा गया है। थाना चरथावल पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश शर्मा को लगातार दूसरी बार इसी थाने में रहते हुए अब उन्हें चरथावल कस्बा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


