कैंडल मार्च निकाल पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी सपा ने श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। जनपद के महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी के नेतृत्व में पहलगाम ( Jammu Kashmir) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 27 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा द्वारा महावीर चौक से झांसी की रानी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया।

इस कैंडल मार्च में हाथों में "आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर महिलाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और देश में शांति व एकता की कामना की। इस दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमले के समय पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवाद का शीघ्रता से समूल नाश किया जाए ताकि देशवासियों का विश्वास बना रहे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्ची सैनी ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ हमला बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में समाजवादी पार्टी सरकार के साथ है और जो भी बड़ा फैसला आतंकवाद के खिलाफ लिया जाएगा, पार्टी उसका समर्थन करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा पहले भी था, आज भी है और आगे भी कायम रहेगा। कैंडल मार्च में महिला मोर्चा से महानगर अध्यक्ष हिमानी सिंह, निशा कटयाल (विधानसभा अध्यक्ष खतौली), रितु (विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी), ममता कश्यप, पार्वती यादव, संतोष सैनी, शिखा करी, सुमन, प्रियंका प्रजापति, सोनिया, दीपा समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।