चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में लुटेरे को दबोचा-मुकाबला करते लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर डॉक्टर रवि शंकर मिश्रा के निर्देशन तथा थाना अध्यक्ष मोहित कुमार के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा चलाई जा रही चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में बाइक सवार लुटेरे को घायल कर गिरफ्तार किया गया है। लुटेरे के कब्जे से एक बाइक और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना छपार पुलिस के सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर अनुराग, हेड कांस्टेबल मुनमुन सैन, कांस्टेबल मोहित कुमार तथा कांस्टेबल सोनवीर की टीम जिस समय छपार- रोहाना मार्ग पर ग्राम खामपुर से पहले अमरूद के बाग के पास कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर चेकिंग अभियान चला रही थी तो इसी दौरान सामने से आती दिखाई दी बाइक को नजदीक आने पर चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया।
परंतु बाइक सवार रुकने के बजाय बाइक की स्पीड बढ़ाकर जंगल जाने वाले रास्ते पर बाइक को तेजी से मोड कर भागने का प्रयास करने लगा। हड़बड़ाहट में उसकी बाइक और अनियंत्रित हो गई, इसके बाद वह बाइक को मौके पर ही छोड़कर रास्ते के किनारे स्थित ट्यूबवेल की आड़ लेकर पीछा कर रही पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाने लगा। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने बदमाश को गोली चलाना बंद कर सरेंडर की वार्निंग दी, परंतु बदमाश पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उसने फिर से गोली चलानी शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर जब आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की तो शादाब पुत्र अजीज निवासी मोहल्ला दीन मोहम्मद गांव सुजड़ू थाना खालापार मुजफ्फरनगर दाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। लहूलुहान हुए बदमाश को पुलिस ने दबोचते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से एक बाइक और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं, पुलिस ने लुटेरे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।एसपी सिटी में बताया है कि पकड़े गए लुटेरे के खिलाफ जनपद के थाना भोपा, थाना सिविल लाइन, थाना खतौली, शहर कोतवाली और पुरकाजी में तकरीबन दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं।


