नया साल के पहले ही दिन ताबड़तोड़ एक्शन-23 के खिलाफ गैंगस्टर

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा साल के पहले ही दिन की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही के अंतर्गत 23 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम की कार्यवाही पंजीकृत की गई है।
जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत एवं अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ प्रभावी नियंत्रण के लिए नव वर्ष 2026 के पहले ही दिन सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न आना क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है।
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना कोतवाली नगर, बुढ़ाना, शाहपुर, मीरापुर, भोपा एवं जानसठ कोतवाली पर कुल 23 बदमाशों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस द्वारा की गई यह ताबड़तोड़ कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं संबंधित पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में की गई है। पुलिस द्वारा अपराधियों के अपराधिक इतिहास का गहन विश्लेषण करते हुए पाया गया है कि पंजीकृत किए गए बदमाश संगठित रूप से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर जनपद मुजफ्फरनगर में भर का वातावरण उत्पन्न कर रहे थे। ऐसे अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा है कि जनपद में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से अपील करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पब्लिक पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस पब्लिक की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।


