क्विज कंपटीशन में मारी बाजी-ग्रुप डी रहा पहले स्थान पर

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में भारत के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित किए गए क्विज कंपटीशन में प्रतियोगी स्टूडेंट ने अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए पूछे गए सवालों के उत्तर देकर इनाम हासिल किये।

शुक्रवार को भोपा रोड स्थित शहर के प्रतिष्ठित एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के दिशा निर्देश अनुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर इंटर कॉलेज क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में बी.फार्मा पाठ्यक्रम के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और समसामयिक घटनाओं की समझ को बढ़ावा देना था। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रमुख विषयों में भारतीय राजनीति, विज्ञान और तकनीकी, खेल, साहित्य तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन और उनके योगदान से जुड़े प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
कॉलेज के निदेशक डॉ अरविन्द कुमार ने विद्यार्थियों को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के विचारों और मूल्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डा0 वैशाली द्वारा किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्रुप डी के छात्र रितिक, शुभम पाल, अभिषेक शर्मा, सौरभ कुमार, अविनिश पाल रहे वहीं द्वितीय स्थान पर ग्रुप सी के छात्र निशांत कुमार, दीपांशु कुमार, मोहित सैनी, अर्जुन वर्मा, मौ0 तबिश आदि रहें।
यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, बल्कि प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र-छात्राओं ने अपने भीतर टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक सोच का भी अनुभव किया। कॉलेज प्रबंधक द्वारा इस प्रकार के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा. भूवनेन्द्र सिंह, डा. पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, ईशान अग्रवाल रवि कुमार, राबिया प्रवीन, कुलदीप सैनी, अनुराग कुमार, संजीव रतन तिवारी, मौ. सलमान, मौ. जूबैर, प्रभा, आस्था, मौ. मुब्बासिर, नसीम अहमद, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, स्मृति माथूर, एलिश, उत्सव गर्ग आदि उपस्थित रहे।