जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने उठाया बिजली आपूर्ति का मुद्दा

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों द्वारा बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन देते हुए नगर पालिका परिषद को वहलना चौक से शिव चौक तक सौंदर्यकरण तेजी के साथ करने के निर्देश भी दिए।
शहर के मेरठ रोड स्थित फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन भवन में आयोजित की गई जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों का फेडरेशन के अध्यक्ष नीलकमल पूरी द्वारा बुके बैठकर स्वागत किया गया।
सहायक आयुक्त उद्योग आशीष कुमार के संचालन में आयोजित की गई जिला उद्योग बंधु की बैठक में फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने जिले में उद्योगों को हो रही विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्या को प्रमुखता से रखा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा अक्सर यह कहा जाता है कि लाइन चालू है, जबकि वास्तविक स्थिति इसके विपरीत होती है।
उन्होंने बताया कि कई फीडरों पर घंटों का शटडाउन एवं ब्रेकडाउन होने के कारण उद्योगों का उत्पादन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और कुछ क्षेत्रों में फैक्ट्री संचालन अत्यंत कठिन हो गया है।
उद्यमियों की इस समस्या पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए विद्युत अधिकारियों से कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी समस्याएं नहीं आनी चाहिए, जिनसे किसी भी इकाई का उत्पादन प्रभावित हो।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों की विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याएं एक सप्ताह के भीतर हर हाल में दूर की जाएं, अन्यथा विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस दौरान बैठक में मौजूद ईओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह को निर्देश दिए कि वहलना चौक से शिव चौक तक के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण शीघ्र कराया जाए तथा मेरठ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट की साफ-सफाई व्यवस्था को भी तुरंत दुरुस्त किया जाये।
उन्होंने पालिका अधिशासी अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि वहलना क्षेत्र में पड़ी सरकारी भूमि पर कूड़ा-कचरा न डाला जाए। या तो उक्त भूमि किसी विभाग को आवंटित की जाए अथवा वहां पार्क का निर्माण कराया जाए, जिससे गंदगी की समस्या समाप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं विद्युत विभाग को यह भी निर्देश दिए कि सड़क मार्गों पर पड़े जर्जर एवं निष्क्रिय विद्युत पोलों को तत्काल हटाया जाए, ताकि आवागमन में बाधा न हो।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी निर्देशित किया कि वे औद्योगिक इकाइयों पर निरंतर निगरानी बनाए रखें, ताकि किसी प्रकार का प्रदूषण न फैले। साथ ही उद्योगों को भी प्रदूषण नियंत्रण के सभी मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए, जिससे शहर की वायु स्वच्छ बनी रहे।
बैठक के दौरान फेडरेशन के सदस्य राकेश ढींगरा ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने समय पर एनओसी उपलब्ध कराने में सराहनीय सहयोग किया है।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला उद्योग बंधु की बैठक में फेडरेशन की ओर से मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अश्वनी मित्तल, सह सचिव आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष अंकित संगल तथा सदस्य अंकुर गर्ग, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, के.एल. अग्रवाल, दीपक मित्तल, कुश पुरी, राजेश जैन, राजकुमार कपूर, राकेश ढींगरा, राज शाह सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।


