मुठभेड़ में 4 ट्रांसफार्मर चोरों को लगी गोली-8 घेराबंदी कर किये अरेस्ट

मुठभेड़ में 4 ट्रांसफार्मर चोरों को लगी गोली-8 घेराबंदी कर किये अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने ट्यूबवेल से उपकरण एवं तार तथा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा करते हुए चार बदमाशों को गोली मार कर गिरफ्तार किया है। बदमाशों के आठ अन्य साथी भी घेराबंदी कर गिरफ्तार किए गए हैं।

मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खतौली रूपाली राव के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री के नेतृत्व में आना मंसूरपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर देवा सिंह, सब इंस्पेक्टर किशन सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान, सब इंस्पेक्टर शिखर चौधरी, सब इंस्पेक्टर आशीष पालीवाल, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल अमरदीप सिरोही, हेड कांस्टेबल राजीव भारद्वाज, हैड कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल राहुल नागर, कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह, कांस्टेबल बलजीत सिंह तथा कांस्टेबल कैलाश कुमार की टीम ने मंसूरपुर- शाहपुर मार्ग पर कोई मुठभेड़ में कैंटर सवार चार बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। इस दौरान ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के आठ अन्य सदस्य भी घेराबंदी कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि गोली मारकर गिरफ्तार किए गए सोम उर्फ सोमपाल पुत्र रंजीत निवासी ग्राम वहलना थाना खालापार मुजफ्फरनगर पर₹10000 का इनाम घोषित है। एक अन्य रविंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव मदारपुरा थाना सरधना जनपद मेरठ जो इस मुठभेड़ में घायल हुआ है उसके ऊपर भी ₹10000 का इनाम घोषित है।

एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में घायल हुए विकास पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम मदारपुरा थाना सरधना जनपद मेरठ और सलीम पुत्र इकरामुद्दीन उर्फ मुकामुद्दीन निवासी मोहल्ला इकराम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के अलावा सलमान उर्फ काला पुत्र इरफान निवासी ग्राम मदारपुरा थाना सरधना जिला मेरठ, इरफान पुत्र अख्तर निवासी ग्राम किला परीक्षितगढ़ पट्टी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ, रोहित पुत्र बबलू निवासी ग्राम संधावली थाना मंसूरपुर, नीरज पुत्र राजवीर निवासी गांव एवं थाना फुगाना, समीर पुत्र बफाती निवासी मोहल्ला शानदार गार्डन लिसाड़ी गेट मेरठ, राहुल पुत्र सुरेंद्र उर्फ शैलेंद्र निवासी ग्राम मदारपुरा थाना सरधना जिला मेरठ, अरविंद पुत्र पवन निवासी ग्राम मदारपुरा थाना सरधना जनपद मेरठ तथा मेहताब उर्फ बटला पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला लोनी कंचन पार्क थाना लोनी गाजियाबाद शामिल है । एसपी सिटी ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को पता चला कि अंतर जनपदीय ट्रांसफार्मर एवं ट्यूबवेल तथा विद्युत उपकरण चोर गिरोह के सदस्य कैंटर में सवार होकर शाहपुर से मंसूरपुर की तरफ आने वाले हैं।

सूचना पर सचेत हुई पुलिस टीम द्वारा शाहपुर- मंसूरपुर मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध कैंटर आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, किंतु कैंटर में सवार लोग पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। कैंटर सवारों ने आगे चलकर अपनी गाड़ी को निजामपुर बस अड्डे के पास कच्चे रास्ते पर उतार दिया। पीछा कर रही पुलिस ने कैंटर की घेराबंदी कर ली। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर कैंटर सवार बदमाश अपनी गाड़ी को वहीं छोड़कर पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने लगे।

बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से बाल बाल बची पुलिस टीम ने जब जवाबी कार्यवाही की तो चार बदमाश घायल हो गए, जबकि अन्य ईख के खेतों में फरार हो गए। पुलिस टीम ने घायलों को गिरफ्तार करने के बाद अन्य बदमाशों की तलाश शुरू की और पुलिस ने 8 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया है कि थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा घायल एवं गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 300 कि0ग्रा0 तांबे का व 700 कि0ग्रा0 विद्युत तार, ट्रान्सफार्मर की पत्तीयां, चोरी करने के उपकरण व 01 कैन्टर (घटना में प्रयुक्त) बरामद की गयी। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Next Story
epmty
epmty
Top