संदीप रेड्डी की इस फिल्म में प्रभास के साथ काम करेंगी तृप्ति डिमरी

संदीप रेड्डी की इस फिल्म में प्रभास के साथ काम करेंगी तृप्ति डिमरी

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म स्पिरिट में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करती नजर आयेंगी।

तृप्ति डिमरी इन दिनों सफलता की ऊंचाइयों पर हैं, और उनकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म 'एनिमल' में अपने दमदार प्रदर्शन से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद, तृप्ति अब बॉलीवुड की सबसे चर्चित और डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं। उनकी झोली में अब एक और बड़ी फिल्म आ गयी है। तृप्ति,संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट,में प्रभास के अपोज़िट लीड रोल में नजर आएंगी।

निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति का फिल्म स्पिरिट में स्वागत किया। इस मौके पर तृप्ति ने भी इंस्टाग्राम पर अपने उत्साह को साझा करते हुए लिखा,अब भी यकीन नहीं हो रहा… इस यात्रा का हिस्सा बनने का भरोसा देने के लिए आभार। शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा, आपके विज़न का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।

यह पहली बार होगा जब तृप्ति डिमरी और प्रभास एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे।आज की पीढ़ी की उभरती हुई प्रतिभाओं में तृप्ति डिमरी निश्चित रूप से अगली बड़ी सुपरस्टार के रूप में उभर रही हैं। इस समय वे इम्तियाज अली और विशाल भारद्वाज जैसे देश के प्रतिष्ठित निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं और जल्द ही शाहिद कपूर, फहाद फासिल और प्रभास जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आएंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top