शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत 'सइयाँ ला सोमवारी' रिलीज

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत सइयाँ ला सोमवारी रिलीज

मुंबई, गायिका शिवानी सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत 'सइयाँ ला सोमवारी' रिलीज हो गया है।

माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत 'सइयाँ ला सोमवारी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर शिवानी सिंह ने कहा कि 'एक बार फिर मेरी आवाज में गाया हुआ बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से धन्यवाद कहती हूं। इस बोलबम गीत को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।'

वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'सबसे पहले तो सावन का पहला सोमवार की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं। भोले बाबा की कृपा सब पर बनी रहे। साथ ही मैं धन्यवाद देना चाहती हूं अपने सभी प्रशंसक और दर्शकों का जो मुझे और मेरी फिल्मों का गानों को अपना भरपूर प्यार देते हैं। सोमवारी व्रत पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा बनाया गया है, इस गीत के वीडियो में परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत 'सइयाँ ला सोमवारी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिवानी सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Next Story
epmty
epmty
Top