करन टैकर ने भय–द गौरव तिवारी मिस्ट्री की डबिंग शुरू की

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर ने अपनी आने वाली सीरीज भय –द गौरव तिवारी मिस्ट्री की डबिंग शुरू कर दी है।
स्पेशल ऑप्स 2 में एजेंट फारूक अली के दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, करन टैकर अब “भय – द गौरव तिवारी मिस्ट्री” में नजर आयेंगे। सीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री ,भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा। गौरव तिवारी वास्तविक जीवन में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर सात जुलाई 2016 को उनका शव मिला था। सुपरनैचुरल शक्तियों की इस कहानी में करण टैकर ,गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।करन ने इंस्टाग्राम पर बीटीएस झलक शेयर की, जहाँ उन्होंने बताया कि सीरीज़ की डबिंग शुरू हो चुकी है।
करन टैकर ने कहा, “मैं इस प्रोजेक्ट के लिए बेहद एक्साइटेड हूँ। ‘भय’ मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि ये गौरव तिवारी की ज़िंदगी पर आधारित है। गौरव एक रहस्यमयी शख्सियत थे। एक तरफ शानदार कामयाबियां, तो दूसरी तरफ विवाद, और उनकी मौत आज भी एक अनसुलझा राज़ है। डबिंग करते हुए मुझे वही इंटेंसिटी महसूस हुई जो शूटिंग के दौरान हुई थी। उम्मीद है इस सीरीज़ के ज़रिए दर्शक सिर्फ पैरानॉर्मल वर्ल्ड से ही नहीं, बल्कि उस इंसान से भी जुड़ पाएँगे जो हर रहस्य के पीछे खड़ा था।”