सोनी टीवी पर वापसी कर रहा है इंडियन आइडल- नए सीज़न की थीम: “यादों की..

मुंबई, भारत का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर नए सीज़न के साथ आ रहाा है।
इस बार शो यादों और संगीत की खास धुन अपने दिल को छू लेने वाले थीम “यादों की प्लेलिस्ट: जहाँ आवाज़ें आज वाली और गाने आप वाले” के साथ लाया है। आज के टैलेंट को पुराने गानों के साथ मिलाने का वादा करते हुए, यह सीज़न इंडियन म्यूजिक के पुराने गानों का एक संगीतपूर्ण जश्न होने वाला है। इस तरह से यह सीज़न इमोशंस, यादों और शानदार टैलेंट्स का एक जबरदस्त सफर होने वाला है।
इंडियन आइडल का नया सीज़न 18 अक्टूबर से सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।
Next Story
epmty
epmty