मौत को मात देकर लौटे धरम पाजी का घर पर ही जारी रहेगा इलाज

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिलहाल मौत को मौत देकर घर लौट आए हैं, एंबुलेंस में सवार होकर घर लौटे धर्मेंद्र के परिजन चाहते हैं कि उनकी सेहत पर घर पर ही नजर रखी जाए। डॉक्टरों की टीम अब समय-समय पर एक्टर की सेहत पर ध्यान देती रहेगी।
बुधवार को बीते दिनों ब्रीच कैंडी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों की दिक्कतों की वजह से एडमिट कराए गए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को परिजनों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर लिया है।
बॉबी देओल अपने पिता को डिस्चार्ज कराकर एंबुलेंस से वापस घर लौटे हैं, परिवार की तरफ से दिग्गज अभिनेता की सेहत में लगातार सुधार बताया जा रहा था।
अभिनेता के अस्पताल से डिस्चार्ज होने को लेकर अस्पताल की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब वह घर पर ही आराम और अपना उपचार जारी रखेंगे।
अस्पताल ने मीडिया और आम जनता से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह की अटकलें ना लगायें और इस समय अभिनेता और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।
अस्पताल ने कहा है कि हम सभी के प्रेम, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी है जो उनकी निरंतर स्वस्थता, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए की जा रही है। अस्पताल ने कहा है कि कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वह भी आप सभी से बेहद प्यार करते हैं।


